---Advertisement---

कृतिवास के अपीलवाद पर केंद्रीय सूचना आयुक्त ने केनरा बैंक खासमहल ब्रांच मैनेजर को सूचना उपलब्ध कराने का दिया आदेश ।

On: January 15, 2024 2:59 PM
---Advertisement---

सेकेंड अपील पर केंद्रीय सूचना आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की सुनवाई

जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता श्री कृतिवास मंडल ने केनरा बैंक खासमहल/ करनडीह से आम जनता के हित के लिए 11 बिन्दुओं पर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगा था लेकिन केनरा बैंक शाखा प्रबंधक श्री संदीप कुमार खासमहल करनडीह के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता श्री कृतिवास मंडल को सूचना उपलब्ध ससमय एवं पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिसके कारण श्री कृतिवास मंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त केन्द्रीय सूचना आयोग दिल्ली में द्वितीय अपीलवाद दायर किया गया था जिसकी सुनवाई आज 15 जनवरी 2024 को सुबह 10-55 बजे केन्द्रीय सूचना आयुक्त आनंदी रामलिगंन के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर के एन आई सी में किया गया।

जिसमें अपीलार्थी कृतिवास मंडल और डीएम सह लोकसूचना पदाधिकारी केनरा बैंक ससमय उपस्थित रहे।डीएम सह लोकसूचना पदाधिकारी केनरा बैंक से केन्द्रीय सूचना आयुक्त के द्वारा जवाब तलब किया गया तथा अपीलार्थी कृतिवास मंडल ने केन्द्रीय सूचना आयुक्त के सुनवाई के दौरान कहा कि जनता के जनहित के लिए मैंने सूचना मांगा था लेकिन संदीप कुमार शाखा प्रबंधक सह लोक सूचना पदाधिकारी केनरा बैंक खासमहल करनडीह के द्वारा मुझे पूर्ण सूचना प्रदान नहीं कर दिग्भ्रमित करने वाली सूचना जानबूझकर परेशान करने के लिए दिया गया है। इसलिए लोक सूचना पदाधिकारी सह शाखा प्रबंधक केनरा बैंक खासमहल, करनडीह पर आरटीआई 2005 की धारा 19(8) (B)और अधिनियम की धारा 20(२) के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाय इस पर केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने अपील के दौरान सुनवाई करते हुए कहा कि मैं सारी तत्वों को समझ गया हूं और सूचना उपलब्ध कराने का आर्डर पास कर देती हूं।

केन्द्रीय सूचना आयुक्त के सुनवाई के दौरान कृतिवास मंडल और केनरा बैंक के डीएम उपायुक्त कार्यालय के एन आई सी में उपस्थित हुए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now