---Advertisement---

RTI ACTIVIST की शिकायत पर भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय गंभीर, पानी की पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत शुरू

On: January 4, 2025 6:21 AM
---Advertisement---

कृतिवास मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में दर्ज करवाया था शिकायत

जमशेदपुर :आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह जिला सचिव आजसू पार्टी के श्री कृतिवास मंडल के द्वारा विगत दिनांक 28/12/2024 में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाया था कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर जानीगोड़ा राहरगोडा गधडा़ मे पानी के पाइप लाइन लिंकेज होने से हजारों लिटर पानी रोड में बेकार बह रहा है।

आने जाने में आम नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बड़ी दुर्घटना का भय हमेशा सता रही है संबंधित अधिकारीयो को शिकायत करने के बाद भी पानी के पाइप लाइन लिकेज को नहीं बनाया गया है।

इससे स्पष्ट होता है कि हर घर में नल हर घर में जल जैसे विशव बैंक के अति महात्वाकांक्षी योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है पानी के पाइप लिंकेज को शीघ्र बनवाया जाय

ताकि आम नागरिकों को सड़कों पर आने जाने में किसी भी प्रकार कि दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े।

कृतिवास मंडल के प्रयास से ही

इस मामले पर विभागीय अभियंता की देखरेख में गृह संयोजन का पाइप लाइन लिंकेज का कार्य किया गया है और ऐसे ही अन्य स्थानों में भी पानी के पाइप लाइन लिंकेज को मरम्मत कार्य किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को रोड पर चलने में बड़ी राहत मिल सके

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now