---Advertisement---

जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को नए लुक में दर्शन देंगे श्री राधा बंशीधर, दिल्ली से नूतन वस्र पहुंचा श्री बंशीधर नगर

On: August 24, 2024 3:12 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के वस्त्र की डिजाईन करने वाले ख्यातिप्राप्त वस्त्र डिजाईनर मनीष त्रिपाठी के द्वारा तैयार श्री राधा वंशीधर जी का नूतन वस्र शनिवार को दिल्ली से साढ़े 11 बजे दिन में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से श्री बंशीधर नगर पहुंचा। झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, श्री वंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व ट्रस्ट के सहयोगियों, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों, रेल कर्मियों, रेल पुलिस कर्मियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर ऊंटारी के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वस्त्र की आगवानी की। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर श्री बंशीधर जी की जयकारे से गुंज उठा।

रेलवे स्टेशन से बाजे गाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा के साथ वस्त्र को श्री वंशीधर मंदिर लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री बंशीधर जी को वस्त्र समर्पित किया गया। श्री बंशीधर जी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी सोमवार को श्रद्धालुओं को नये लुक में दर्शन देंगे। श्री राधा वंशीधर जी का नूतन वस्त्र झारखंड सरकार की ओर से राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर से समर्पित किया गया है।

शोभायात्रा में मंदिर के श्रीकेश पांडेय, ट्रस्ट के सलाहकार राजेश पांडेय, धीरेंद्र चौबे, चेंबर के सचिव गोपाल जायसवाल, उपेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, मंदीप प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत अग्रवाल, अमर सिंह, संतोष कमलापुरी, ओमप्रकाश चौबे, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, विद्याभाष्कर, रजनीकांत मधुर, रुपेश जायसवाल, मिक्की जायसवाल, राजन, ओमप्रकाश समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं