श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री बंशीधर मंदिर के खलिहान प्रांगण में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन से आए ब्रज कृष्ण लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। पांचवे दिन सोमवार की रात्रि में मीरा के संजीव चरित्र का मंचन किया गया। जिसमें मीराबाई के बालपन में कृष्ण की ऐसी छवी बसी थी की मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। मंचन कार्यक्रम को देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। 7:30 से 11:30 बजे तक चली भव्य रासलीला कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु पंडाल में बैठे रहे।
कलाकारों ने सभी पात्रों का सजीव चित्रण करते हुए ऐसा समां बांध की पूरा माहौल भक्ति में हो गया। इस दौरान रास कलाकारों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठा। दर्शकों ने देर रात्रि तक रासलीला का आनंद उठाया। मीरा के चरित्र का संजीव मंचन में मीराबाई के कृष्ण से अटूट प्रेम को दर्शकों को मंच के माध्यम से दिखाया गया।
कलाकारों द्वारा भजन मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई प्रस्तुत किया तो पंडाल में उपस्थित दर्शक झूम उठे। वही अटूट ईश्वर से प्रेम को भी दर्शाया गया। मीरा के माता-पिता ने उसकी शादी एक राजा से कर दी इसके बावजूद मीरा का कृष्ण से प्रेम कम नहीं हुआ मीरा के पति द्वारा तमाम यातना तथा प्रयत्न किए गए लेकिन उनकी भक्ति और भी अटूट होती गई मीरा गली गली में गिरवर गोपाल के भजनों को गाने लगी मीरा का चित्रण करने वाले कलाकार की कर देख बैठे श्रद्धालु अपनी-अपनी स्थान में मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगे।
मौके पर बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद कमलापुरी, मनीष जायसवाल, मिक्की जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत लाल अग्रवाल, मनीष कमलापुरी, सुनील सोनी पिंटू, राकेश विश्वकर्मा, अनिकेत विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।