शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर मंदिर के खलिहान प्रांगण में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव एवं श्री गिरिराज महाराज जी के बारे में कथा श्रवण कराया। जन्मोत्सव में श्रद्धालु की तालिया की गड़गड़ाहट के साथ जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के घर आनंद भयो जय.. कन्हैया लाल की जय से गूंजायामान हो उठा।

कथा के दौरान श्रीधाम वृंदावन से आए कथा वाचक व्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म अर्थ काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्य बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है जब वह कौन से ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ यहां पर जैसे ही श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा कृष्ण के उद्घोष के साथ नृत्य करने लगे। कथा के क्रम को आगे बढ़ते हुए गिरिराज जी की पावन कथा का स्मरण कराया।
