---Advertisement---

सिसई: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में असरो गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

On: January 11, 2025 3:11 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई: अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर आज सिसई प्रखंड के असरो ग्राम में विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में भव्य कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाजसेवी उदय कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सभी सनातनियों को संबोधित कर राम के पग चिन्हों पर चलने का आग्रह किए

उन्होंने मठ, मंदिर, मातृभूमि,देश, और धर्म की रक्षा सुरक्षा, करने के लिए लोगों को सामाजिक,धार्मिक चेतना जगाते हुए जागरूक किये। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी धर्मावलंबियों के बीच मंदिर में बने प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार पाण्डे जी के द्वारा भदौली मंडाटांड़ शिव मंदिर के प्रांगण में रामायण का पाठ कराया गया एवं सभी सनातनियों को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कि प्रथम वर्षगांठ पर ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।

मौके पर असरो के अलावे समल, बिरकेरा, कोड़ेकरा रेड़वा, कुदरा व अन्य गांवों से काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now