देवघर :- आज सावन का पहला सोमवार है। वहीं, इसके चलते झारखंड के देवघर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कांवरियों का कारवां बाबा मंदिर से 6 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ी तक पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक 1 लाख कांवरिया पहुंच चुके हैं। भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु कतारों में खड़े हुए हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के अनुसार, सरकारी पूजा के बाद अहले सुबह 3.55 बजे से भक्त शिव में जलार्पण कर रहे हैं। स्पर्श पूजा बंद होने की वजह से हर बार की तरह इस बार भी अर्घा से जलार्पण की व्यवस्था की गयी है। वहीं, मंदिर में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्था की गयी है।
उपायुक्त ने आम लोगों की पूजा शुरू होने से पहले बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवान को सेवा भाव व शालीनता से श्रद्धालुओं के हर संभव सहयोग की बात कही। वहीं, जगह-जगह ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
बाबा मंदिर समेत पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एनडीआरएफ, क्विक रिस्पॉन्स टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा मेला ड्यूटी में तैनात तमाम विभागों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।