सिल्ली: सिल्ली शहर को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो के पहल पर रांची पुरलिया मार्ग सिल्ली बजार के फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा है । यह कार्य जहां शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है वहीं शहर में आ रही इन दोनों पार्किंग की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने बताया कि इलाके के लोगों द्वारा लंबे समय से पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए मांग कर रहे थे। जिसके बाद ये कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें सिल्ली शहर में रहने वाले लोगों को भारी राहत मिलेगी और लोगों के वाहन उनके घरों के बाहर पार्क हो पाएंगे। ज्ञात हो कि सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण कई जगहों पर सड़कों पर ही वाहन लगाने पड़ते थे जिससे मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी होती थी और वाहन चालकों के वाहनों का भी नुकसान होने का खतरा बना रहता था। लेकिन अब फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। जिससे अब लोग अपने वाहन को सुव्यवस्थित रूप से पार्क कर सकेंगे और मुख्य मार्ग से वाहनों के गुजरने में परेशानी नहीं आएगी। यह कार्य जय माता दी कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है।
चौक चौराहे पर भी लगेगी पेवर ब्लॉक
विधायक ने विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश:
विधायक सुदेश कुमार महतो ने पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता एस लकड़ा एवं कनीय अभियंता राजकुमार महतो को गुरुवार को शाम विधायक कार्यालय में बैठक कर निर्देश दिया कि सिल्ली के मुख्य मार्ग के दोनों छोर पेवर ब्लॉक का कार्य पुरा होने के पश्चात सिल्ली थाना चौक, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल, एस एस 10 + 2 स्कूल, सिल्ली स्टेडियम मुख्य द्वार, ब्लाक चौक, लगाम चौक एवं झारखंड मोड़ के समीप भी पेवर ब्लाॅक लगाए जाएंगे।