---Advertisement---

उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

On: August 30, 2024 9:56 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- उपायुक्त, गढ़वा श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर आज दिन शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

आज के जनता दरबार में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, स्वास्थ्य संबंधित,बच्चों के परिवरिश में आ रही समस्या, विवादित जमीन में जलमीनार निर्माण, राशन डीलर बदलनें संबंधित, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम डंडई से आये मिथलेश सिंह ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि वे गृह रक्षा वाहिनी में एक सफल अभ्यर्थी है किंतु फॉर्म भरने के समय भूलवश डंडई ब्लॉक के स्थान पर डंडा ब्लॉक होने के कारण मेरा थाना वेरिफिकेशन नहीं किया जा रहा है। अतः उन्होंने ब्लॉक का नाम का सुधार करने हेतु अनुरोध किया ताकि उनका थाना वेरिफिकेशन हो सके।

सोनडीहा पंचायत से आये ग्रामीणों ने अपने आवेदन के जरिये बताया कि उनके राशन डीलर के द्वारा समय पर राशन का वितरण नही किया जाता है। बार-बार राशन के लिए दौड़ाया जाता है, परेशान किया जाता है। अतः सभी ग्रामीणों ने अपने राशन डीलर बदलने संबंधित आवेदन डीएसओ को दिया।

वहीं सरिता देवी तथा ललिता देवी ने अपने-अपने आवेदनों के माध्यम से मुख्यमंत्री श्रमिक (शहरी रोजगार मंजूरी फॉर कामगार) योजना के तहत उन्हें अभी तक कोई काम नहीं मिला है। अतः उनलोगों ने जल्द से जल्द काम दिलाने हेतु अनुरोध किया।

ग्राम पुरहे से आये महेंद्र ठाकुर ने अपने आवेदन के द्वारा अवगत कराया कि उनके विवादित जमीन पर श्रीनाथ ठाकुर और अनुज ठाकुर के द्वारा बिना किसी सूचना के जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है।

अतः उसे जांचोपरांत रोक लगाने के लिए अनुरोध किया। इस प्रकार बारी-बारी से अन्य लोगों ने भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now