---Advertisement---

बागबेड़ा कॉलोनी फैले कचरे से सड़क जाम, विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप पर नगर परिषद ने सफाई का दिया आश्वासन

On: July 3, 2025 4:42 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के पास मुख्य सड़क किनारे फैले कचरे की वजह से सड़क पर यातायात एवं आवागमन प्रभावित हो रहा था। स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने विधायक संजीव सरदार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद विधायक के हस्तक्षेप पर जुगसलाई नगर परिषद हरकत में आई।

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान ने निर्देश पर सफाईकर्मी के सुपरवाइजर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कचरे की सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश से बात की जाएगी और कचरा फेंकने के लिए एक निश्चित स्थान चिन्हित कर कचरा उठाव प्रारंभ किया जाएगा।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा फेंकने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग मजबूरीवश सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं, जिससे गंदगी फैलने के साथ-साथ आवागमन में भी परेशानी होती है। संक्रामक बीमारी फैलने की भी बराबर संभावना बनी रहती है।उन्होंने कहा कि विधायक संजीव सरकार कचरा फेंकने की सुनिश्चित स्थान को लेकर दो बार विधानसभा पटल में आवाज भी उठा चुके हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now