रांची :- कुछ महीनों बाद एक नहीं बल्कि 2 राम मंदिर बनकर तैयार होने वाले हैं। जी हां, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के साथ- साथ झारखंड के रांची के कुच्चू गांव में भी राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक कुच्चू गांव में राम मंदिर का निर्माण यहां के ही ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर करवा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य हो जाएगा। वहीं, राम मंदिर समिति के अध्यक्ष और बीजेपी से राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि यह राम मंदिर अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसका लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 30 प्रतिशत आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी में अयोध्या का राम मंदिर का शिलान्यास की बातें सामने आ रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि उसी समय हम भी इस मंदिर का शिलान्यास करें। उन्होंने बताया मंदिर तैयार हो जाने से पहले यहां राम भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस दौरान बनारस से करीब 15 से 20 पंडित बुलाने पर चर्चा हो रही है।
आदित्य साहू ने बताया कि यहां लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां एक छोटा गेस्ट हाउस है, उसकी हम मरम्मत करा रहे हैं। इसमें दूर-दूर से आए लोग आराम से रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास में एक खूबसूरत मंडप भी बनाया जा रहा है। यह मंडप शादी- ब्याह के लिए बनाया जा रहा है। आदित्य साहू ने बताया इस मंडप में हिंदू धर्म के लोग शादी कर पाएंगे। शादी की रजिस्ट्री भी होगी और शादी के लिए दोनों पक्षों को सिर्फ दक्षिणा के रूप में अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ रुपए देने होंगे। आदित्य साहू ने आगे बताया कि मंदिर के आसपास 2 बड़े- बड़े तालाब भी है ताकि जो भी लोग आए वह तालाब में पहले स्नान करें और फिर मंदिर में पूजा- अर्चना करें। उन्होंने कहा कि हम सब ने मिलकर अयोध्या के राम मंदिर से प्रेरित होकर मंदिर के डिजाइन को तैयार किया है। हमें उम्मीद है कि अयोध्या के राम मंदिर के साथ-साथ इस मंदिर का भी शिलान्यास हो जाएगा और लोगों को रांची शहर में खूबसूरत राम मंदिर का तोहफा मिलेगा।