रांची :- 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री सी० पी० राधाकृष्णन की उपस्थिति में “एट होम कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ सम्मिलित हुए।
दरअसल कोरोना संक्रमण काल के दौरान राजभवन में गणतंत्र दिवस की संध्या पर ‘एट होम कार्यक्रम’ का आयोजन नहीं किया गया था. उस समय मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन जाकर तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की थी. अब जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार राज्य में काफी धीमा है तब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते दिखे.