ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ꫰ इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ꫰

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, सांसद प्रतिनिधि शोभा देवी आए हुए बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ꫰

दीप प्रज्वलित के बाद महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ꫰

कार्यपालक पदाधिकारी ने कुलाधिपति, डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी को आम का पेड़ देकर सम्मानित किया ꫰ आए हुए सभी अतिथियों को आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया ꫰

इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित करना था ꫰ सभी सफाई कर्मियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया ꫰

सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा सफाई का जिम्मा सिर्फ हमारे सफाई कर्मी भाई बहन का ही नहीं है हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने आसपास या कहीं भी रहे सफाई पर ध्यान दें बेवजह गंदगी ना फैलाएं ꫰

इसके बाद कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने सभी को खड़े होकर एक शपथ दिलवाई कि आज के बाद हम शपथ लेते हैं की बेवजह कहीं गंदगी ना फैलाएं और सफाई कर्मियों को सफाई करने में हम भी अपना योगदान देंगे ꫰