---Advertisement---

हजारीबाग : अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 अक्टूबर को निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, 8 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

On: October 5, 2023 5:14 PM
---Advertisement---

संवाददाता – भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: मारवाड़ी अग्रवाल समाज के महाराज अग्रसेन की जयंती 15 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम के साथ हजारीबाग की पावन धरती पर मनाया जाएगा | इसके पूर्व विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साइकिल रेस का कार्यक्रम 8 अक्टूबर, दिन रविवार को अग्रसेन भवन से प्रातः 5:30 बजे प्रारंभ होगी꫰ जबकि रक्तदान का कार्यक्रम 9 अक्टूबर, दिन सोमवार को अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही उसी दिन समाज के बुजुर्ग अभिभावकों का सम्मान किया जाएगा।इसके पश्चात मेहंदी, लेखन प्रतियोगिता, क्राफ्ट बनाओ प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा साथ ही समाज के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। 11 अक्टूबर को प्रॉप गेम, कौन है इंटेलिजेंट एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ꫰ 12,13,14 अक्टूबर को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ꫰ 15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना के पश्चात भव्य शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरते हुए अग्रसेन भवन परिसर पहुंचकर समाप्त होगी। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह उसी दिन संध्या 5:30 बजे आयोजित किया गया है। इसी क्रम में नानी बाई को मायरो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो विशेष आकर्षण होगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में सुलोचना मीणा भा.प्र.से. पदाधिकारी बतौर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होगी।

जयंती के संयोजक नीरज अग्रवाल एवं सुमन रामरायका ने बताया कि महाराज अग्रसेन की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।सात दिवसीय कार्यक्रम बधाई धूमधाम के साथ संपन्न किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर समाज के हर एक सदस्य काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा, एक दर्जनभर से अधिक लोग घायल

26 वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्ययंत्र प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरू

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान सपरिवार पहुंचे देवघर, बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

पतंजलि राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन 14 दिसंबर को जमशेदपुर में

कोलकाता:फुटबॉलर मेस्सी के कार्यक्रम में बवाल,मुख्य आयोजक अरेस्ट, डीजीपी ने फैंस को टिकट का पैसा वापस करने को कहा

मंईयां सम्मान योजना: लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगी दो किस्तें, जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ और किसको नहीं