गढ़वा :- 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोविन्द उच्च विद्यालय (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा समेत अन्य जिले के वरीय पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं काफी संख्या में दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक एकादश (पत्रकार एकादश) एवं प्रशासन एकादश टीम के बीच 10-10 ओवरों का फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। नागरिक एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए एवं 51 रनों के लक्ष्य दिया। पत्रकार एकादश के तरफ से धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सर्वाधिक 13 रनों की पारी खेली।
वहीं प्रशासन एकादश की तरफ से मिनहाज ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन एकादश टीम ने महज 5 ओवर में 54 रन बनाकर मैच जीत लिया,इनमें निलेश मुर्मू ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। सभी खिलाड़ियों का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हौसला अफजाई किया। इसे पूरे मैच का कमेंट्री मनोज तिवारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम द्वारा किया गया।
मैच में बेस्ट बैट्समैन- नीलेश मुर्मू (प्रशासन एकादश), बेस्ट बॉलर-धर्मेंद्र कुमार सिंह (पत्रकार एकादश), मैन ऑफ द मैच- मिनाज़ुल हक (प्रशासन एकादश) हुए। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उक्त खिलाड़ियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। साथ हीं सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। अंत में उपायुक्त ने विजेता टीम प्रशासन एकादश एवं उप विजेता टीम नागरिक एकादश (पत्रकार एकादश) को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।