---Advertisement---

महालया के मौके पर पीएसएफ एवं केपीएस मानगो ने 250 आदिवासी सबर बच्चों में बांटा सूखा राशन

On: October 2, 2024 4:26 PM
---Advertisement---

कोलकाता में इलाजरत जमशेदपुर निवासी अर्षनंदन के लिए कोलकाता में एसडीपी रक्तदान का महाअभियान

जमशेदपुर:श्री श्री मां दुर्गा के आराधना के साथ टीम पीएसएफ एवं केपीएस मानगो के संयुक्त तत्वावधान में, दिनांक 30 सितंबर 2024 सोमवार, इस वर्ष का सबसे बड़ा मानव सेवा अभियान को लेकर, सबसे पहले टीम पीएसएफ के एसडीपी रक्तवीर योद्धा राजन बनर्जी, एवं मृनाल साव, एसडीपी रक्तदान करने हेतु कोलकाता रवाना हुए ।


दूसरी तरफ टीम पीएसएफ एवं केपीएस मानगो जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर, झारखंड बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मेटायाला बड़ाबाजार के नजदीक रामकृष्ण शारदा आश्रम पहुंचा।जहां शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 250 आदिवासियों एवं सबर बच्चों के बीच सूखा राशन वितरित किया।


बता दें कि टीम पीएसएफ के आह्वान पर शिक्षा का मंदिर केपीएस मानगो निरंतर शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक, छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास से, अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए आ रहा है। विषेशकर स्कूल के प्राचार्या के साथ साथ अभियान में शिक्षिकायें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।


इस महा अभियान में लगभग छह महीने का सूखा राशन सामग्री जिसमें चावल, मसूर, मूंग, चना दाल, नमक, चीनी, सोयाबीन, लाल चना, काबुली चना, हरा मटर, बदाम, गोटा मूंग, गुड़, सुजी, चुडा़, हार्लिक्स, अमूल्या मिल्क पाउडर, हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर, आटा, बिस्किट,चनाचुर, बिस्किट, टूथ पेस्ट, वाथ सोप, डिटर्जेंट पाउडर, सोप, फैनाईल, सैवलोन, बैंडेज, कटन, बेटाडीन, लाल दवा, ब्लिचिंग पाउडर, काॅपी, पेन्सिल, रबर, स्कूल बैग, छाता, एवं एक इन्वर्टर प्रदान किया गया।


इस महा अभियान में टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, पुलक कुमार सेनगुप्ता, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, सोमनाथ दत्ता, चन्द्रनाथ सरकार, स्नेहा सरकार, रवि शंकर, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, कमल कुमार घोष, शुभेंदु मुखर्जी, आशीष अग्रवाल, सौरभ चटर्जी, बिजोन सरकार, मनोरंजन गौड़, कन्हैया कुमार शर्मा, देवनाथ सिंह, अलोक कुमार, रिशभ, सौरभ राज, चित्तरंजन आदि शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन