ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीर वीरांगना व शहीदों को सम्मान देने के लिए चलाये गये कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के उपलक्ष में नगर पंचायत क्षेत्र के उंचरी गांव स्थित आर के पब्लिक के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर करामडीह,गांव होते तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए छात्र व छात्राएं मझिआंव पहुंचे. जहां पर ब्लॉक मोड़ व बाजार पथ एवं चंद्रवंशी पेट्रोल पंप होते पुनः वापस विद्यालय आ गए. इस दौरान छात्र कई तरह के देशभक्ति से सम्बंधित सलोगन लिखी हुई तख्ती लेकर चल रहे थे.

प्रभात फेरी का नेतृत्व प्राचार्य राजेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया. इस दौरान सभी छात्र छात्राओं के द्वारा वीर शहीदों अमर रहे,वंदे मातरम एवम भारत माता की जय आदि नारे भी लगाए जा रहे थे. प्रभात फेरी समापन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को वीर शहीदों को याद करना एवं देश के प्रति लगाव को बढ़ाना है.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा शामिल हुए.