विजय मिश्रा
पालकोट (गुमला): पालकोट दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत कंसारी मुहल्ला स्थित चौभुजी मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित 72 घंटे के अखंड हरि कीर्तन-भजन के दूसरे दिन रविवार को मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240826-wa00264444068853939696963-1024x449.jpg)
आज सोमवार रात्रि 9 बजे भगवान श्री राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी तथा मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राधा-कृष्ण की झांकी के साथ श्री अखंड कीर्तन-भजन मंडली द्वारा मृदंग और झाल के थाप पर हरे रामा…हरे रामा…रामा रामा…हरे हरे…हरे कृष्णा…हरे कृष्णा…कृष्णा कृष्णा हरे हरे…भक्तिरस गीतों के धुन पर भगवान श्री राधा-कृष्ण का बेहद मनमोहक नृत्य (रासलीला) देखने के लिये श्रद्धालु भक्तों का जन-सैलाब उमड़ेगा।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240826-wa00257343690476471582566-1024x449.jpg)
भगवान श्री राधा-कृष्ण की झांकी के लिये सभी तरह की व्यवस्थित रुप से तैयारी की गयी है। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात्रि में श्री अखंड हरि कीर्तन-भजन मंडली द्वारा एक ड्रेस में रुप श्रृंगार कर मृदंग और झाल के थाप पर भगवान श्री राधा-कृष्ण के साथ झूम झूम कर नृत्य (रासलीला) किया जायेगा।
श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी को लेकर खास कर यहां की महिलाओं और युवतियों में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।लोग झूम झूम कर कीर्तन-भजन कर रहीं हैं।पालकोट में भक्तिरस गीतों के धुन पर भक्ति की बयार बह रही है।साथ ही मंदिर के बगल में महा भंडारा का आयोजन किया गया है।जहां सैंकड़ों श्रद्धालु भक्त प्रसाद के रुप में भोजन ग्रहण कर पुण्य के भागी बन रहे हैं।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240826-wa0027226320325289267892-1024x567.jpg)