रांची:- गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका में झंडा फहरायेंगे। जबकि कैबिनेट मंत्रीगण विभिन्न जिला मुख्यालयों में झंडा फहरायेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और जिलों के उपायुक्तों, एसएसपी व एसपी को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है।