शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की नगरी में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य आरती पर मंदिर में प्रभु श्रीराम के बाल रूप रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को श्री कृष्ण की नगरी में पूरा दिन श्री राम के नाम की गूंज रही। 22 जनवरी को ऐतिहासिक एवं यादगार पल बनाने लिए शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्री राम सेना की ओर से भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में इतनी भीड़ थी की किसी भी शोभायात्रा में नहीं दिखी। खास कर महिला व बच्चों का शोभा यात्रा में जो उत्साह और उमंग देखा गया,इससे पहले कभी नहीं देखी गई। शोभा यात्रा गोसाई बाग स्थित लालाबागी मैदान से प्रारंभ हुआ। जो प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर से पुनः मुख्य मार्ग बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड़ होते हुए भवनाथपुर मोड स्थित हनुमान मंदिर तक गया। वापसी में बस स्टैंड आकर समाप्त हो गया।

शोभायात्रा के दरमियान राम भक्तों ने भगवान श्रीराम के बाल रूप राम लला के तस्वीर को पालकी में बैठाकर कंधे के सहारे पूरे शहर और गली में भ्रमण किए। इस दौरान जय श्री राम, जय जय श्री राम के नाम से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। श्रीराम सेना की ओर निकली गई शोभायात्रा में रथ पर सवार प्रभु श्री राम,लखन, मां जानकी व हनुमान जी की अनुपम झांकी निकाली गई थी। इस ऐतिहासिक पालक का साक्षी बनने के लिए महिला और पुरुषों का आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। राम भक्तों की भारी भीड़ देख लोग दंग रह गए। वही डीजे पर बज रहे राम धुन व भक्ति गीतों पर बच्चों के साथ साथ महिलाएं भी जमकर नाचते झूमते नजर आएं। प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य देव की भक्ति में मग्न दिखे।

श्रीराम सेना की शोभायात्रा में लाए गए आधा दर्जन ऊंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। शोभायात्रा में 101 किलो लड्डू का भोग लगा कर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा,झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय,प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल,चैंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, लता देवी, राकेश कुमार उर्फ बबलू,कामता प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद व संजीत कुमार उर्फ छोटू पॉपुलर आदि ने जुलूस में शोभा बढ़ा रहे थे। वही पूर्व विधायक ने अपने कंधे पर रामलला की पालकी को लेते हुए जय श्री राम,जय श्री राम के नाम लिए चल रहें थे।

श्रीराम सेना ने किया महाप्रसाद का वितरण
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास भव्य महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने महा भंडारा का प्रसाद ग्रहण किए। शुभारंभ पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अंनत प्रताप देव ने लोगों के बीच प्रसाद वितरण कर किया। भंडारा कार्यक्रम शाम 6 बजे से लेकर देर शाम 10 बजे तक अनवरत चलता रहा। महाप्रसाद लेने के लिए भक्तों की एका एक भीड़ लग गई। जिससे कमिटी के लोगों को भीड़ संभालने में काफ़ी परेशानी हुई।

प्रभु श्रीराम हमारे सनातन संस्कृति के कण कण में है : पूर्व विधायक
इस अवसर पर पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने कहा कि श्री राम सेना के द्वारा लगातार धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि श्री राम सेना के द्वारा श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में भव्य तरीके से पालकी यात्रा निकाला गया। उन्होंने कहा कि श्री राम सेना के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जो काफी सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भंडारा कराना पुण्य का काम है। पूर्व विधायक ने कहा कि अयोध्या में करीब 580 साल की लंबी लड़ाई के बाद बने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही समूचा नगर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने कहा की श्रीराम हमारे सनातन संस्कृति के कण कण में है। यह दिन हम सभी सनातनी के लिए हर्षित और गैरव का दिन है। इस दिन अयोध्या ही नही बल्कि, पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है।
