आदित्यपुर: गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलरी आभूषण दुकान में बदमाशों ने रविवार की सुहब 11 बजे हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपये के जेवरात ले भागे। ग्राहक बनकर भीतर घुसे बदमाशों ने जाने के पहले सीसीटीवी कैमरा और दुकान के कर्मचारियों का मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही डीबीआर भी ले भागे।घटना की जानकारी मिलते एसपी डॉ बिमल कुमार दुकान पर जांच में पहुंचे और पूछताछ की. तीन बदमाशों में से दो दुकान के भीतर प्रवेश कर गया था और एक बाहर रेकी कर रहा था। दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार से मंगलसूत्र दिखाने की बात कही। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों बदमाशों ने दुकान में रखे सभी आभूषणों को लूट लिया और बाद में भागने के दौरान आभूषण दुकान का शटर भी बाहर से बंद कर दिया।
रविवार की अहले सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि शादी की जेवरात खरीदारी के नाम पर तीन अपराधी दुकान में घुसे और जेवरात निकलवाया इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में जेवरात भर कर चलते बने. जाते- जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया इससे पहले सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सभी स्टाफ का मोबाइल तोड़ दिया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। उधर घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी डॉ विमल कुमार ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों की तलाशी तेज कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल कितने की लूट हुई है इसका आकलन किया जा रहा है।