विश्व पर्यावरण दिवस पर उर्विता संस्था ने गरुड़बासा और गालूडीह में 55 पौधरोपण किया
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गालूडीह स्थित शर्मा जैविक कृषि केंद्र में ग्रामीणों के सहयोग से कुल 45 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उर्विता संस्था के सचिव डॉ नीना शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कुल 3500 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं और एक लाख से अधिक सीड बॉल्स का छिड़काव किया गया हैं।
कार्यक्रम में उर्विता संस्था के अध्यक्ष उमापति लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संगीता जयकुमार, राखी दास गुप्ता, लीना आचार्य, अंकिता, गुड्डू शर्मा, पंकज, रंजीत, कल्पना महतो, आरती महतो और मंजू महतो उपस्थित थे।
- Advertisement -