ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : शहर में आए दिन बढ़ रही फायरिंग की घटनाओं से प्रशासन और पुलिस की किरकिरी हो रही है। जिसके कारण प्रशासनिक महकमा चिंतित नजर आ रहा है इसी कड़ी में प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी पिछले दो दिनों में शहर में फायरिंग की घटना जेल में बंद कुछ अपराधियों और बाहर के अपराधियों के संपर्क में रहने के चलते हुई है। इसी इनपुट के आधार पर प्रशासन की टीम ने घाघीडीह केंद्रीय कारा शुक्रवार की देर रात दबिश दी।


छापामारी की योजना डीसी अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने बनाई थी।देर रात सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम अनंत कुमार व एसडीओ पारूल सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारी व करीब 200 पुलिस के अधिकारी-जवान जेल में प्रवेश किए। प्रशासन व पुलिसवाले जेल परिसर में प्रवेश किया। देर रात तक छाप हमारी जारी रहने की खबर है।

बता दें कि इसके पहले भी अभी हाल ही में घाघीडीह सेंट्रल जेल में औचक छापामारी हुई थी।