जमशेदपुर:आदिवासी मुंडा समाज केंद्रीय समिति की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदलाल पातर की अगुवाई में, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सह जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आदरणीय विद्युत वरण महतो जी से बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जा कर, मुंडा समाज की ओर से,बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया.
इस अवसर पर समाज की ओर से माननीय विद्युत वरण महतो जी को परंपरागत पत्ता से बनाया गया टोपी, अंग वस्त्र, एवं फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर माननीय सांसद जी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर आदिवासी मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदलाल पातर जी आदिवासी मुंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा जी आदिवासी मुंडा समाज में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाज के केंद्रीय सदस्य काजू सांडील जी, विकास मुंडा, नरेश मुंडा, हराधन मुंडा, रघुनाथ मुंडा, लखन सांडील, सुरज सांडील विवेक सांडील, जुझार समद आदि मौजूद रहे।