---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो में फिर एक बार सोलर लाइट की बैटरी चोरी, विभाग मौन!

On: July 7, 2025 2:58 PM
---Advertisement---

मामला संगीन हैं और विभाग मौन बैठा है इसलिए स्वयं करूंगा मुकदमा दर्ज — विकास सिंह

जमशेदपुर:मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ने वाले रास्ते में झारखंड सरकार के द्वारा एक स्थान में लगभग दस सोलर लाइटें लगाई गई है जिसका विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय ने किया था । लेकिन अब अंधेरे को दूर करने के लिए लगाई गई सोलर लाइटें है अब अंधेरा को दूर करने के बजाय जांच के दायरे में आ गई । एक ही स्थान में लगाए गए दस सोलर लाइट में से चार लाइटें जलने बंद हो गए हैं क्योंकि उसकी बैटरी चोरी हो गई अथवा लाइट लगाने वाले एजेंसी के द्वारा खोल ली गई है यह समझ से समझ से परे हैं ? उद्घाटन के कुछ ही दिन के बाद दो बैटरी गायब होने की शिकायत पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने किया था दोबारा बैटरी गायब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही विकास सिंह मौके में पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल किया । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि जहां से सोलर लाइट की बैटरियां गायब हो रही है वह सड़क मानगों को सीधे एन.एच 33 से जोड़ता जो एक व्यस्ततम सड़क है उसके बाद भी बैटरी का चोरी हो जाना ना केवल समझ से परे है बल्कि संगीन भी लगता है विकास सिंह ने कहा लगभग एक महीने पूर्व सोलर लाइट की दो बैटरियां इसी स्थान से चोरी हुई थी इसके मामले को उन्होंने ने जोर शोर से उठाया था मामला उठाने के बाद आनन फानन में विभाग के अधिकारी और संवेदक के गुर्गों के द्वारा केवल सोशल मीडिया और अखबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था ।

स्थानीय थाने में बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और ना ही विभागीय जांच की गई । विकास सिंह ने कहा कि वारंटी पीरियड रहने के बावजूद भी गायब हुई बैटरी के जगह में दूसरी बैटरी नहीं लगाई गई रोशनी फ़ैलाने की जिस उम्मीद की किरण से सरकार ने लाइटें लगाई थी वह उम्मीद हमेशा के लिए खत्म होती जा रही है। विकास सिंह ने कहा कि पहली बार जब बैटरी गायब हुई थी उसे समय कोई ठोस कदम उठा लिया जाता तो आज दोबारा फिर और दो सोलर लाइटों की बैटरी गायब नहीं होती । विकास सिंह ने कहा की व्यस्तम सड़क से बैटरी कैसे चोरी हो रही है यह जांच का विषय है विकास सिंह ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि यह भी हो सकता की रेवड़ी बांटने के चलते संवेदक के द्वारा ही बैटरी खोली जा रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है विकास सिंह ने कहा कि पहली बार चोरी हुई थी तो उन्हें लगा था संबंधित अधिकारी अथवा संवेदक मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई करवाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ इसलिए इस बार में खुद इसके लेकिन संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को झारखंड राज्य सरकार के टूटते सपनों से अवगत कराएंगे जिससे आगे इस तरह का बड़ा घोटाला अथवा चोरी का सामना आम जनता को नहीं भुगतना पड़े ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now