---Advertisement---

फिर एक बार वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,4 को 5 बाइक के साथ दबोचा

On: July 10, 2024 4:38 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिनके पास से चोरी की गई पांच बाईकें भी बरामद की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के अन्य बाईकों का का पता लगाने के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।

यह जानकारी प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के अलग अलग हिस्सों में हुए चोरी के पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों में राजेश कुमार चौबे, लक्ष्मण गोप, राजा लोहार और राहुल गोप शामिल है. इन सबों ने बाइक चोरी के मामले में पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में शामिल राजेश कुमार चौबे का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।उससे पूछताछ में और भी बाईक चोरी कर छिपाकर रखे जाने की बात सामने आई है, जिसे बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now