कोडरमा: जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृत बच्ची की पहचान कोडरमा जिले के रहने वाले रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रागिनी पिछले दो दिनों से खांसी से पीड़ित थी। बच्ची की तबीयत ठीक कराने के लिए परिजन पास की एक मेडिकल दुकान से कफ सिरप खरीदकर लाए थे।
परिजनों का आरोप है कि जैसे ही बच्ची को कफ सिरप पिलाया गया, कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। रागिनी को तेज बेचैनी होने लगी और उसकी हालत तेजी से गंभीर होती चली गई। स्थिति बिगड़ते देख घबराए परिजन उसे आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम बच्ची की असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृत बच्ची की मां ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि कफ सिरप पीने के बाद ही रागिनी की हालत बिगड़ी और इसी कारण उसकी जान चली गई। परिजनों ने सिरप की गुणवत्ता और मेडिकल दुकान की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कफ सिरप की कंपनी, बैच नंबर, एक्सपायरी डेट और संबंधित मेडिकल दुकान की भी बारीकी से जांच की जाएगी।
सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रहा है।














