ख़बर को शेयर करें।

Kolkata: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डाॅक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई है। यौन उत्पीड़न के बात हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी। शुक्रवार (9 अगस्त) को सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था। अब उसकी प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के बाद हत्या किए जाने का संकेत मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी की अस्पताल के कई विभागों में पहुंच थी। इस मामले में पुलिस ने दो इंटर्न डॉक्टरों से भी पूछताछ की है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल  (RG Kar Medical College & Hospital) में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिस तरह की दरिंदगी की गई उसे देखकर सभी की रूह कांप जाएगी। पहले डॉक्टर के साथ रेप किया गया, फिर प्राइवेट पार्ट्स, आंखें, मुंह पर चोट पहुंचाई गई और फिर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हत्या से पहले डॉक्टर का यौन उत्पीड़न किया गया था। चार पेजों की पोर्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला के प्राइवेट प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था और शरीर के बाकी हिस्सों पर चोट के निशान थे। उसकी दोनों आंखों से और मुंह से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ, उंगली और हाथों पर चोट के निशान थे। कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ है। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि पहले उसका गला घोंटा गया।

सीएम बनर्जी ने मृतका के माता-पिता से बात कर उन्हें सांत्वना दी है। वहीं परिवार के लोगों ने मामले में निष्पक्षता के साथ जांच का अनुरोध किया है। बंगाल पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया है।