पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में मानगो जे पी स्कूल में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित
जमशेदपुर: पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में मानगो जे पी स्कूल में एक दिवसीय पतंजलि बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन सामूहिक प्रार्थना और वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, योग शिक्षिका सुमन कुमारी, युवा भारत कार्यकर्ता देव शंकर और विद्यालय के संस्थापक अर्जुन शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय कुमार झा ने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति ने देश का बहुत नुकसान किया है। इससे भारत सांस्कृतिक रूप से कमजोर हुआ है अतः अब हमें इस शिक्षा पद्धति का स्थान पर भारतीय शिक्षा बोर्ड जो कि पतंजलि के पहल पर शुरू की गई है, इसे लागू करने का समय आ गया है। भारत के नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से समृद्ध करने के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड आवश्यक है। पतंजलि बाल संस्कार शिविर इसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है, जिसमें भावी पीढ़ी को योग, आयुर्वेद, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का बोध कराया जाता है।
शिविर में बच्चों को पतंजलि युवा भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा रोचक तरीके से विभिन्न योगाभ्यास कराए गए जिसमें कुल 78 बच्चों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेपी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला टोप्पो, योग शिक्षिका संगीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं में विपद तरण तिवारी, रंजना राय, नेहा कुमारी, सविता कुमारी, राजकुमार शर्मा, इंदु ओझा, स्वर्णा मार्डी, रूबी महतो, प्रगति कुमारी और शरत चंद्र महतो की सराहनीय भूमिका रही।
- Advertisement -