जमशेदपुर:टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा में लक्ष्य संस्था के संस्थापक ओमी सिंह द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय समाजसेवी मूलचंद साहू अध्यक्ष जिला परिषद बारी मुर्मू पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समाजसेवी शंकर रेड्डी सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा के प्रधान सतवीर सिंह तथा श्री हनुमान सेवा समिति के संस्थापक दीपक ग्रेवाल जी तथा सिख नवजवान सभा के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य अजय प्रमाणिकसोनू ठाकुर सोनू सिंह नवजोत सिंह शिबू बारिक विपिन सिंह सुजीत आदित्य लक्ष्मण बेहरा मनोज कुमार राहुल कुमार कल्लू सिंह अमित दोसांज श्याम कुमार नवीन तथा सभी युवाओं ने अपना पूरा सहयोग दिया ।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं तथा स्थानीय लोगों के द्वारा 105 यूनिट रक्तदान का सहयोग दिया ।











