झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्त्वाधान में जिला नियोजनालय गढ़वा के प्रयास से जिला नियोजनालय गढ़वा के कार्यालय परिसर में आज दिनांक-03.01.2024 (दिन-बुधवार) को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी ‘रोजगार मेला’ का आयोजन किया गया।

जिसमेें क्रीएटिव इंजीनियर, बंगलौर, स्पनदना स्फूर्ती फाईनेंस,गढ़वा, ग्रामीण शिक्षा एवं प्रशिक्षण फाउण्डेशन, वी.एफ.एस. कैपिटल रांची, बजाज एलियांज,गढ़वा, यु.आई.एस. कौशल केन्द्र,रमना, फेस सोसाईटी कौशल केन्द्र, गढ़वा, आई.सेक्ट कौशल केन्द्र,मेराल,गढ़वा, श्री बनारसी स्वीट्स,गढ़वा आदि सहित कुल -17 निजी नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें नियोजकों के द्वारा मेला के लिए कुल-2200 पदों की रिक्ति देकर सहभागी बने।

मेला स्थल पर लगभग-650 बेरोजगार युवक/युवतियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मेले का उद्घाटन श्री नीरज कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी,गढ़वा, श्री नितीश कुमार, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग,गढ़वा तथा श्री साकेत कुमार पाण्डेय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी,गढ़वा द्वारा किया गया।

बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा 346 आवेदन दिए गए, प्राप्त आवेदनों में से नियोजकों द्वारा टेनर, रिलेशनशिप ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, मैनेजर, सेल्स मैन, इंश्यूरेंस एडवाईजर, टेनी आपरेटर आदि विभिन्न सेक्टरों में 105 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड और वर्तमान समय तक 36 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को उक्त उपस्थित पदाधिकारियों के हाथों से ऑफर लेटर वितरण कराया गया।

मेला का सफल संचालन करने में मुख्य रुप से जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री नीरज कुमार, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग,गढ़वा, श्री नीतीश कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी,गढ़वा श्री साकेत कुमार पाण्डेय, हिमांशु सिंह (YP), श्री सुधेश कुमार मेहता उ0व0लिपिक, प्रकाश पाण्डेय, यू.एन.डी.पी, काजु कुमार, बिरेन्द्र मांझी, आदि अन्य कर्मीयों का योगदान रहा।
