---Advertisement---

एस एस हाई स्कूल करनडीह में एक दिवसीय फ्रेंडली मार्शल आर्ट कैंप आयोजित

On: January 12, 2025 4:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: एस. एस. हाई स्कूल करनडीह में एक दिवसीय फ्रेंडली मार्शल आर्ट कैंप कराया गया ।

जिसमें बच्चों को सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स ताइक्वांडो कराटे इत्यादि का अभ्यास कराया गया ।

कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शोभा कुजूर द्वारा किया गया ।

प्रधानाध्यापिका ने सभी को अनुशासित होकर अभ्यास करने को कहा ।

गेम में बालक व बालिकाओं की संख्या लगभग 70 रही।

कैंप का संचालन संसाई सुंदर बेसरा, संसाई शत्रुघन बालमुचू, सनसाई शिवा मछुआ, कोच बलराम तांती, कोच सावित्री सिंह, उत्तम साहू, दुर्गा हेंब्रम के द्वारा किया गया।

कैंप में डी. के. स्पोर्ट्स के सदस्य व खिलाड़ी भी शामिल रहे।

कैंप का समापन मुख्य अतिथि क्षेत्र की मुखिया श्रीमती सरस्वती टुडू के द्वारा किया गया।

अतिथि ने सभी को अच्छा अभ्यास और स्वस्थ रहने को कहा।

सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर खेल से भविष्य बनाने को कहा और पढ़ाई पर भी अच्छा से ध्यान देने को कहा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now