---Advertisement---

टेल्को मिलेनियम पार्क में एकदिवसीय पतंजलि योग सम्मेलन संपन्न

On: November 11, 2025 12:24 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में टेल्को मिलेनियम पार्क में एक दिवसीय पतंजलि योग सम्मेलन संपन्न हुआ.जिसमें योग के संग-संग वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।प्रोचेष्टा ग्रुप और सनातन जागृति मंच के सहयोग से आयोजित एकदिवसीय योग सम्मेलन का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रोचेष्टा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत दास ने कहा कि प्रोचेष्टा ग्रुप पतंजलि और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर गांव-गांव में शिक्षा, योग, अध्यात्म और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। हम सभी को मिलकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी है।सम्मेलन में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, युवा कार्यकर्ता संजय दुबे, महिला वरिष्ठ योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि, सनातन जागृति मंच एवं प्रोचेष्टा ग्रुप के दीपांकर प्रमाणिक, प्रशांत विश्वास, पार्थों चक्रवर्ती, मीना राव, रमेश बनर्जी, गोविंद विश्वास उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें