---Advertisement---

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में पड़े 269 वोट; JPC को भेजा गया

On: December 17, 2024 9:22 AM
---Advertisement---

One Nation One Elction Bill: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक आज लोकसभा में पेश हुआ। जिसको लोकसभा में स्वीकार भी कर लिया गया है।

वहीं, विपक्ष ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए विधेयक को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि यह संविधान के मूल ढांचे को प्रभावित करता है। लोकसभा में इस विधेयक को लेकर सरकार-विपक्ष में गतिरोध बना हुआ है।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पेश होने के बाद सांसदों को इस पर बोलने का समय दिया गया। कई पार्टियों की आपत्ति के बाद बिल को दोबारा पेश करने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई। पक्ष में 220, विपक्ष में 149 वोट पड़े। स्पीकर ने कहा कि जिन सदस्यों को वोट बदलना हो, वे पर्ची ले लें। इसके बाद हुई काउंटिंग में पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े। कुल 369 सदस्यों ने वोट डाला। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई।

वोटिंग के बाद’ वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक JPC में भेजा दिया गया है। कांग्रेस, सपा, NCP ने इसकी मांग रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसकी सलाह दी थी। सदन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसका प्रस्ताव रखा। बता दें कि इस बिल को कानून बनाकर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रावधान है। 

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now