झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- सचिव झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के निदेश के आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित बसों की उपलब्धता एवं ईंधन की आपूर्ति आदि की व्यवस्था पर विचार विमर्श हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया।

उक्त बैठक में निजी बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव, पेट्रोल पंप संचालकों विद्यालय प्रबंधकों, विभिन्न जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ससमय बसों की उपलब्धता एवं ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई।

साथ ही बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राप्त प्रदत शक्तियों के अंतर्गत निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वाहनों, पेट्रोल पंप, विद्यालय अथवा आवश्यकता अनुसार भवनों को अधिग्रहीत करने का अधिकार प्राप्त है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर लागू किए जाने की बात कही गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित कार्यों के अंतर्गत आवश्यक सहयोग देने की अपील की गई।
