झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वयत्साशी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में दिनांक 9 जनवरी, दिन मंगलवार को ‘मेरा भारत विकसित भारत 2047’ के विषय पर राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के सेमिनार भवन में किया गया। इसकी शुरुवात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बिनोद पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही अतिथियों का स्वागत के पश्चात डॉक्टर बिनोद पाठक ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा की जा रही भाषण प्रतियोगिता में आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया और प्रतियोगिता में भाग ले रहे तमाम युवा युक्तियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका की विवेचना की इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को समुचित दिशा के साथ सृजनात्मक होना आवश्यक है। वर्ष 2047 का विकसित भारत युवाओं की सक्रिय भूमिका द्वारा ही संभव है इसके लिए युवा सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने मोबाइल की जकड़न से युवाओं को बाहर निकाल कर सामाजिक व राष्ट्र नवनिर्माण अहम योगदान हेतु युवाओं का आवाहन किया।
