---Advertisement---

गढ़वा में पांच दिवसीय कराटे एवं किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

On: May 26, 2024 1:23 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

गढ़वा :– जिला मुख्यालय के सहिजना स्थित हनुमान नगर छठ घाट में पांच दिवसीय कराटे एवं किक बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार से शुरू हो गया। शिविर के पहले दिन 30 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिवक्ता सह गढ़वा जिला कराटे संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुबोध वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नगर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सह नगर परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा व किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सह खेलकूद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य कोच का प्रशिक्षक मनोज संसाई ने बच्चों को कराटे और फाइट की टेक्निकल जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि गढ़वा को कराटे खेल में ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त हो और हमारे कराटे के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल प्राप्त कर सके। कहां की करते आत्मविश्वास का खेल है और बचपन में मैं भी कराटे सीखा था।

उन्होंने कहा कि कराटे खेल आज की जरूरत है सभी को इस सीखना चाहिए। ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुक्केबाजी बच्चों में अनुशासन और आत्मा नियंत्रण पैदा करती है, क्योंकि वह नियमों का पालन करना और अपने कोच और विरोधियों का सम्मान करना सिखाते हैं।

जैसे जैसे बच्चे कौशल सीखने हैं और मुक्केबाजी में सुधार करते हैं, उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है, जो उनके जीवन के अन्य क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। बताते चले की पांच दिवसीय कराटे एवं किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 मई से 30 मई तक चलेगा। मुख्य कोच सह प्रशिक्षक मनोज संसाई द्वारा इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर को संचालित करेंगे।

शिविर में इन खिलाड़ियों ने लिया भाग

प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सविता कुमारी, झूलन कुमारी, प्रकृति आनंद देव, ओम आनंद देव, कृष्णानंद देव, रूपा कुमारी, काजल तूफान, श्रेया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, समीर कुमार चौबे, देवराज सिंह, साइन प्रवीण, अनमोल कुमार, अनन्या कुमारी, अदिति पांडे, अनुराग पांडे, नंदनी कुमारी, हर्ष कुमार, सक्षम कुमार, सुरुचि कुमारी, अमर कुमार, राजकुमार, आरुषि कुमारी, स्नेहा कुमारी, अभिजीत चौबे, एंजेल सचिन किस्पोटा, अनन्या कुमारी, अराधना कुमारी, अक्षय कुमार, श्रुति कुमारी आदि का नाम शामिल है। मौके पर रामनाथ रावत, गुड्डू सोनी, कमलेश साहू, दीपक कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now