शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दोनों प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित किया गया था.भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप ए के लिये निर्धारित विषय श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में विकास की संभावना पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मां नगीना शाही महाविद्यालय की ब्यूटी कुमारी प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी अस्मिन खातून द्वितीय, ग्रुप बी पर्यावरण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप की पूर्णिमा कुमारी प्रथम, होली क्रॉस उच्च विद्यालय नयाखाड़ के कुलदीप लकड़ा द्वितीय ,सरस्वती विद्या मंदिर की शिखा रानी तृतीय,
