जमशेदपुर: टाटा रेलवे अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी, संगठनों ने जताई नाराजगी

On: April 18, 2025 1:48 AM
 
---Advertisement---
 
  
जमशेदपुर: 17/4/2025 को उप मंडल रेलवे अस्पताल टाटानगर में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के कार्यालय से निर्गत पत्र के अलोक में रेलवे अस्पताल विजिटिंग कमिटी का बैठक मुख्य स्वास्थ अधीक्षक (CMS) श्री जय प्रकाश महाली सर के कार्यालय में डॉक्टर श्री राजू मोहन्ता के साथ मेंस यूनियन के ओर से श्री एम0 के0 सिंह और जे0 पी0 साह,मोहमद फरीद, OBC संगठन से श्री मुंद्रिका प्रसाद और श्री अर्जुन साहू एवं SC /ST रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से श्री बिमल कुमार रजक एवं श्री शम्भू करुवा, शिशिर शिंकू शामिल हुए। 
बैठक प्रारम्भ होते ही पूर्व के अस्पताल विजिटिंग कमिटी के बैठक में लिये बहुतायत निर्णय पर अमल नही होने पर तीनो संगठन के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। बैठक के ही दिन टाटा रेलवे अस्पताल जो सम्पूर्ण चक्रधपुर मंडल के सबसे ज्यादा करीब 17500 पंजीकृत उम्मीद कार्ड होल्डर है उनके लिए खाना और पीने का पानी भी उपलब्ध नही होने पर गहरी नाराजगी एवं विरोध जताया गया। जब इसपर CMS/CKP से पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी नही होने का जबाब दिया। जिस कारण भर्ती मरीज और कर्मचारी संगठन में नाराजगी और बढ़ गया। जिसमें डॉक्टर राजू मोहन्ता के शीघ्र समाधान के आश्वासन के बाद फिर बैठक चालू हुई जिसमें निम्न बिंदु पर उचित करवाई हेतु निर्णय लिया गया।
1. रेलवे अस्पताल एक मोबाइल नंबर जारी करेगा जिसमें 24 घंटे रेलवे अस्पताल में उपलब्ध डॉक्टर एवं अन्य जानकारी कर्मचारी या उनके परिजन को उपलब्ध करायेगा।
2. रेलवे अस्पताल में डॉक्टर कि कमी को दूर करने के लिये नये सरकारी और निजी डॉक्टर कि मांग CMS/CKP, DRM/CKP, PCMD/GRC से अस्पताल प्रशासन कमिटी एवं संगठन लेवल पर प्रयास करने कि सहमति बनी ताकि हेल्थ यूनिट सिनी, आदित्यपुर और लोको कलोनी को शीघ्र पूर्ण रूप से चालू कराया जा सके।
3. मेडिकल विभाग शीघ्र अस्पताल किचन एवं पूरिफाइड पानी उपलब्ध करायें।
4. रेलवे अस्पताल में बंद पड़े लेब एवं उसमें रखें लाखो कि खराब हो रहे मशीन के उपर गहरी चिंता व्यक्त कि गई और प्रति माह दो निजी लेब के उपर चार लाख प्रतिमाह खर्च को कम करके अस्पताल का लेब चालू कराने कि मांग कि गई।
5. टाटा रेलवे अस्पताल के पूर्व 45 बेड के मांग सेंगष्ण होने के वावजूद अबतक उपलब्ध नही होने पर दुःख जताया और जल्दी उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास करने कि मांग कि गई।
6. बादाम पहाड़, डोंगवापोसी, सिनी परीक्षेत्र के मरीज के भरती के दौरान केयरटेकर के रूप आने वाले परिजन के लिए एक अस्पताल कैम्पस में ही ठहरने कि व्यवस्था करने कि जरूरत बताई गई।
7. प्राइवेट डॉक्टर के आने और बैठने के समय कि जांच हो ख़ासकर हड्डी के डॉक्टर श्री सौरभ चौधरी जी के आने -जाने कि समय पर ध्यान देने को कहा गया।
8. रेलवे के डॉक्टर श्रीमती गौतमी मैडम एवं श्री मुर्मू सर का मरीजों के द्वारा बार- बार आ रही शिकायतों को जांच कर दूर करने कि मांग कि गई है।
9. रेफरल प्रणाली को पारदर्शी करने एवं अन्य नये अस्पताल से रेफरल कि मांग कि गई है।
10. CMS टाटा को एक Four wheeler Vechal शीघ्र उपलब्ध कराया जाय ताकि रेलवे स्टेशन कॉल के समय एम्बुलेंस जाने से रेफरल के समय इमर्जेंसी में रेफरल मरीज को काफी तकलीफ होता है।
11. न्यूरो, स्किन, ENT के नये डॉक्टर कि मांग कि गई।
12. इंडोर को वतानुकूलित करने की मांग की गई है।
चक्रधरपुर मंडल अस्पताल से करीब चार हजार ज्यादा उम्मीद कार्ड होल्डर होने के वावजूद टाटा अस्पताल में कम डॉक्टर एवं कम सुविधा उपलब्ध होने से टाटा परीक्षेत्र के कर्मचारियों में भारी असंतोष है इसे शीघ्र दूर करने कि मांग कि गई नही तो चरणबद्ध तरीके से मंडल से जोन तक वरीय अधिकारियो के समक्ष शिकायत कि बात कही गई है।