---Advertisement---

पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप करें गतिविधियों का आयोजन : डीसी

On: April 8, 2025 1:13 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में 8 मार्च से ही पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई। यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

उपायुक्त शशि रंजन ने पोषण पखवाड़ा के तहत आज समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। वहीं समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त शषि रंजन ने पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैलेंडर के अनुरूप जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों को आयोजन करना सुनिष्चित करें। बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना आवश्यक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now