रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) में मंगलवार को ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम ‘जानकी 25’ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जेयूटी के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. जी.सी. साहू, जेयूटी की परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ. पल्लवी सिंह और सुनीता नाथ सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य निर्धारित कर उस पर पूरी एकाग्रता से कार्य करें। निरंतर प्रयास से सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने पर विशेष जोर देने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर दबाव बनाने के बजाय मित्रवत व्यवहार करें। शिक्षकों से उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ. जी.सी. साहू, जेयूटी की परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, प्राचार्य डॉ. एल. रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने भी छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण किया।
बताया गया कि बी.टेक, एम.टेक और एमबीए के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित यह कार्यक्रम 21 दिनों तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, क्विज़, क्षेत्र भ्रमण आदि विविध गतिविधियों का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में प्रोग्राम डीन (अकादमिक) अरशद उस्मानी, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, डॉ. रणवीर कुमार, प्रो. अंकित सिंह, डॉ. डी.के. सिंह, प्रो. रिया सिंह, प्रो. स्वेता सोनाली धॉल, प्रो. दीपक कुमार वर्मा, डॉ. नवीन कुमार समेत कई शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी सिंह ने किया।
सीआईटी में ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम ‘जानकी 25’ का शुभारंभ, नवागंतुक छात्रों के लिए आयोजित होगी खेल, क्विज और क्षेत्र भ्रमण जैसी गतिविधियां

