रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को “जानकी-25” कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT) के कुलपति डॉ. डी. के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे, जिनमें विशेषज्ञों द्वारा करियर काउंसलिंग, खेलकूद, विशेष व्याख्यान, अनुशासन संबंधी जानकारी, अकादमिक नियमों की जानकारी आदि से विद्यार्थी रूबरू होंगे।
रांची: सीआईटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज, 21 दिनों तक चलेगा इंडक्शन प्रोग्राम













