गुमला: बुधवार को उतरी पालकोट पंचायत भवन और सामुदिक भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सयुंक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन दो बैच में किया गया। जिसमें सहिया को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, युवा मैत्री केंद्र, बाल विवाह (कारण, परिणाम , एवम संबंधित कानून) एनीमिया एवम कम उम्र में गर्भधारण के दुष्परिणाम के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई।
