---Advertisement---

नीतीश सरकार को समर्थन देने को तैयार ओवैसी, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

On: November 23, 2025 12:35 PM
---Advertisement---

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सीमांचल क्षेत्र में पार्टी ने लगातार दूसरी बार पांच सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत की है। अपनी इस कामयाबी के बाद ओवैसी शनिवार को अमौर पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीमांचल की जनता का आभार व्यक्त किया।

सभा में ओवैसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है, और यदि राज्य सरकार इस उपेक्षित इलाके के लिए ठोस कदम उठाने को तैयार हो, तो AIMIM भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने पर विचार कर सकती है।

विकास पटना–राजगीर तक सीमित क्यों?

ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा, “हम नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीमांचल को न्याय मिलना चाहिए। कब तक विकास पटना और राजगीर के आसपास ही सिमटा रहेगा? सीमांचल दशकों से नदी कटाव, भारी पलायन और व्यापक भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। अब समय आ गया है कि सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता दिखाए।”

सीमांचल (किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया) बिहार के सबसे कम विकसित इलाकों में गिना जाता है, जहां मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भी काफी अधिक है। इस क्षेत्र की कुल 24 सीटों में से इस बार NDA ने 14 पर जीत हासिल की, जबकि AIMIM ने अपनी पिछली सफलता को दोहराते हुए पांच सीटें बरकरार रखीं।

MLA पर निगरानी रखने का नया तरीका

ओवैसी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी जनता से किए वादों पर पूरी तरह अमल करवाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे पांचों विधायक सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र के दफ्तरों में बैठेंगे और अपनी लाइव व्हाट्सऐप लोकेशन तथा तस्वीरें मुझे भेजेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता की समस्याएं सुन रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि यह व्यवस्था छह महीनों के भीतर शुरू की जाएगी और वे स्वयं भी हर छह महीने में सीमांचल का दौरा करेंगे।

विपक्ष पर भी साधा निशाना

चुनाव परिणामों के बाद ओवैसी ने विपक्ष को भी कठोर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि RJD लगातार दावा करती रही कि वह BJP को रोकने में सक्षम है, पर यह वास्तविकता से दूर है। ओवैसी ने कहा, “मैं शुरू से कह रहा था कि RJD, BJP को रोक नहीं सकती। आज भी MY (मुस्लिम–यादव) समीकरण से भ्रमित लोगों से कहूंगा कि इस राजनीति ने सीमांचल को बहुत पीछे छोड़ दिया है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के लिए रवाना, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण; 3 करोड़ आई लागत

बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला

‘तू तो काला है, तेरा बेटा इतना गोरा कैसे…’ शख्स ने शक में उठाया खौफनाक कदम, दहला देगी ये कहानी

Bihar Cabinet Ministers List: नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री? यहां देखिए पूरी लिस्ट