सिल्ली :- सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में शनिवार को महिला किसानों के बीच धान बीज का वितरण सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस किसानों को कृषि कार्य में नई तकनीक के उपकरणों के साथ उत्तम किस्म के बीज की उपलब्धता सब्सिडी दर पर करते रहती है। धान के सीजन को देखते हुए पचास प्रतिशत अनुदान के दर पर हाइब्रिड किस्म के धान बीज का वितरण किया जा रहा है।जानकारी देते हुए बीपीएम जोवाकिम कंडिर ने बताया कि कार्यालय में अभी तक 3000 टन धान बीज का वितरण 430 किसानों के बीच किया गया। सभी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया गया है। किसानों ने कार्यालय में आवेदन के साथ अग्रिम राशि जमा की थी। जो धान की किस्म दिए गए हैं वह अरिजीत 6444, दररह 2, दररह 3, पनफ 24, एआर 64 के अलावा बादाम, मूंग की बीज भी दिया गया। इस अवसर पर एफटीसी सरिता कुमारी, रविंद्र महली समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।