---Advertisement---

पैडमैन तरुण को मिला “आइकॉन ऑफ झारखंड”अवॉर्ड, पूर्व CM बाबूलाल मरांडी के हाथों मिला सम्मान

On: August 3, 2025 4:02 PM
---Advertisement---

रांची / जमशेदपुर : झारखंड के पैडमैन के नाम से मशहूर तरुण कुमार को “आइकॉन ऑफ झारखंड” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। राजधानी रांची स्थित ऑड्रे हाउस सभागार में रफ्तार फाउंडेशन और रफ्तार मीडिया के द्वारा शुक्रवार को आयोजित जोहार संवाद 2025 कार्यक्रम के दौरान झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी के द्वारा पैडमैन तरुण को आइकॉन ऑफ झारखंड अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

तरुण सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक है, जो पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा समय में झारखंड के ग्रामीण इलाके में बच्चों व युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रहे है। माहवारी स्वच्छता , जेंडर समानता व शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में पिछले कई वर्षों से ग्रासरूट पर काम करते हुए उन्हें बच्चे अब “पैडमैन भैया” के नाम से जानते है। तरुण ने बताया कि हर सम्मान के बाद ग्रामीण बच्चों के बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति भावनाएं और भी मजबूत होती है, कार्यों के प्रति जिम्मेवारी और भी बढ़ती है। संसाधनों के अभाव में भी लगातार सामूहिक भागीदारी व स्वयंसेवी प्रयासों से भी बुनियादी समस्याओं का समाधान निकाले जाने की कोशिश की जानी अहम है। जोहार संवाद कार्यक्रम के दौरान झारखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, संस्कृति व सम्बंधित जनहित मुद्दों पर नामचीन राजनीतिज्ञों व विशेषज्ञों ने विस्तार से अपनी राय रखी।

कार्यक्रम को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पाण्डेय सिंह, सरयू राय समेत पक्ष विपक्ष के कई विधायकगणों व गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया। मौके पर राज्य भर से आए हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, सांस्कृतिक, सिनेमा व मीडिया जगत के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now