---Advertisement---

धनबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरों से भरी वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत

On: September 6, 2025 7:47 AM
---Advertisement---

धनबाद। शुक्रवार को धनबाद जिले के बाघमारा बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में एक बड़ा खदान हादसा हो गया। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा संचालित ओपन कास्ट परियोजना में अचानक ओवरबर्डन (ओबी) स्लाइड हो गया, जिसकी चपेट में मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन आ गई। हादसे में वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें छह मजदूर सवार थे।

बचाव अभियान जारी

खदान में पानी भरे होने के कारण मजदूरों के उसमें फंसने और डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, रेस्क्यू टीम और धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा विभाग की टीम रस्सियों की मदद से खाई में उतरी और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही जेसीबी मशीनों से रास्ता बनाने का काम जारी है ताकि बड़ी संख्या में रेस्क्यू दल मौके तक पहुंच सके। बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि सभी छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।


प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खदान प्रबंधन ने डीजीएमएस (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइन्स सेफ्टी) के नियमों की अनदेखी की। खदान में जिस तरह की ट्रेंच कटिंग होनी चाहिए थी, वैसा नहीं किया गया। यही लापरवाही इस भीषण हादसे का कारण बनी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हादसे के दौरान पास की बस्ती में भू-धंसान हुआ, जिससे कई घर जमींदोज हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रकट किया है।

सांसद ढुल्लू महतो ने की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की मांग

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। सांसद ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस घटना पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर लिखा, “धनबाद के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग साइट पर हुई भीषण दुर्घटना में छह मजदूरों की असमय मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक और दुखद है। @CoalIndiaHQ पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे। साथ ही, पीड़ित परिवारों को यथोचित मुआवजा, आश्रितों के रोजगार की व्यवस्था करें। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।”

माहौल गमगीन, ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। खदान से सटे गांवों के लोग भय और आक्रोश में हैं। लोग प्रबंधन की जवाबदेही तय करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now