ग्राम रोमी में राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही से 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु…. मृतक परिजनों को मुआवजा दें सरकार – डॉ आरसी प्रसाद मेहता

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- पदमा थाना के ग्राम रोमी में राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही से 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई तथा तीन लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रामकी सड़क निर्माण कंपनी के अनुसार कुआं अधिग्रहण के बाद कुआं भरने नहीं दिया गया यह हास्यपद व थोथी दलील है तथा यह बात किसी को हजम नहीं हो रहा है जबकि अधिग्रहण के बाद मंदिर, मस्जिद, मॉल, दुकान, घर, मकान को तोड़ा गया। झारखंड में हृदय विदारक घटना के बाद अपनी जिम्मेदारी से भागने के लिए ऐसा बयान सड़क निर्माण कंपनी रामकी के मैनेजर द्वारा दलील दिया जा रहा है। साथ हि साथ पदमा प्रशासन के द्वारा कुआं भरने का जिम्मेदारी बनती थी पर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया गया। उक्त बातें हजारीबाग विधानसभा के उपविजेता एवं कांग्रेस प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने कहा।

डॉ मेहता ने कहां की भीषण सड़क दुर्घटना हजारीबाग मंडय खुर्द गांव निवासी डॉ गणेश गुंजन राणा, मुकेश मेहता, गीता देवी, परमेश्वर कुशवाहा,व उनकी पत्नी चिंता देवी बेटी परी और ससुर, सूर्यपुरा मुखिया सीताराम महतो सड़क किनारे अधिकृत कुआं मे समा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई। जिसके बाद आज राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रामकी कंपनी द्वारा कुआं को भरा जा रहा है जिसमें कोई विरोध करते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे लापरवाह राष्ट्रीय राजमार्ग पदाधिकारियों एवं कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। मैं राष्ट्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता हूं कि लापरवाह पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक परिवार के परिजनों को प्रति मृतक 25-25 लाख मुआवजा राशि देते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय