---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की लहर

On: March 7, 2025 3:00 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के बस स्टैंड स्थित शिवम् स्वीट की छत पर जनरेटर सप्लाई लाइन का कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की शाम हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान वार्ड नंबर 11, दक्षिण टोला निवासी 27 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ छउआ के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अजीत कुमार चचेरिया में स्थित चाहत मोबाइल जॉन और शहरी क्षेत्र में जनरेटर लाइन सप्लाई का कार्य करता था।

कैसे हुआ हादसा?

बस स्टैंड के दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार की शाम जनरेटर सप्लाई का तार टूट गया था। इसे ठीक करने के लिए जनरेटर सप्लायर चचेरिया निवासी सुनील कुमार मेहता ने अजीत को फोन किया। अजीत अपने दो साथियों के साथ तार जोड़ने के लिए शिवम् स्वीट की छत पर चढ़ा। तार जोड़ते वक्त अचानक अजीत करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही करंट लगा, उसके साथ आए दोनों लोग घबरा कर वहां से भाग निकले।

घटना के बाद मचा हड़कंप

हादसे की खबर फैलते ही बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

अजीत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया।

जनरेटर सप्लाई में लापरवाही पर उठे सवाल

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश