---Advertisement---

गुटखा थूंकने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला मुंह, सिर कटकर सड़क पर गिरा

On: November 14, 2025 9:50 PM
---Advertisement---

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। धनाऊ थाना क्षेत्र के आलमसर गांव के पास प्राइवेट बस और सरकारी पशु एंबुलेंस की क्रॉसिंग के दौरान 17 वर्षीय लड़के की मौत बेहद दर्दनाक तरीके से हो गई। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि युवक का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि शरीर बस के अंदर ही रह गया।

दवा लेने जा रहा था युवक, पीछे की सीट पर बैठा था

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बीसासर निवासी रहमतुल्लाह (17) के रूप में हुई है। वह अपने बीमार पिता के लिए दवा खरीदने बाड़मेर शहर जा रहा था। बस में सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा रहमतुल्लाह दोपहर करीब 12 बजे आलमसर गांव के पास पहुंचा ही था कि हादसा घटित हो गया।

खिड़की से थूकने के लिए बाहर निकाला सिर, सामने से एंबुलेंस तेज रफ्तार में निकली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रहमतुल्लाह ने गुटखा थूकने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला था। इसी दौरान सामने से आ रही एक सरकारी पशु एंबुलेंस तेज रफ्तार में बस के बिल्कुल करीब से गुजरी। दोनों वाहन इतने नजदीक आ गए कि युवक का सिर एंबुलेंस से जोरदार टकरा गया और क्षण भर में धड़ से अलग हो गया।

बस में अफरा-तफरी, चीख-पुकार मची

हादसे के बाद बस के अंदर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। पूरा केबिन खून से सन गया और महिलाओं-बच्चों सहित सभी यात्रियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। चालक ने तुरंत बस रोकी और घटना की सूचना पुलिस को दी।

दोनों वाहन जब्त, ड्राइवरों पर लापरवाही का आरोप

सूचना पाकर धनाऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस व एंबुलेंस, दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में दोनों वाहनों के चालकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। SHO ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक रहमतुल्लाह अपने पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता लंबे समय से बीमार रहते हैं और मामूली काम करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रहमतुल्लाह अपने पिता की दवा लाने घर से निकला था, लेकिन यह उसका आख़िरी सफर साबित हुआ। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now